बलिया: योग दिवस पर योगी के मंत्री का बड़ा बयान, सुनिए क्या बोले परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने योग दिवस पर दिया बड़ा बयान भारत को विश्व गुरु बनते देख रहा हूं। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के वीर लोरिक स्टेडियम में 9वें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर योगाभ्यास किया ।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न्यूयॉर्क में 174 देशों के प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। मोदी जी के प्रयास से योग को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है ।योग से शरीर मन और आत्मा तीनों को लाभ मिल रहा है ।कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे को छू नहीं सकते थे ,ऐसी स्थिति में लोगों ने घरों के अंदर रहकर योग किया और स्वयं को स्वास्थ्य किया। वही मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मैं भारत को विश्व गुरु बनते देख रहा हूँ। आज हमारी सभ्यता और संस्कृति को पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है ।यही हम सभी चाहते थे कि भारत विश्व गुरु बने।

Post a Comment