24 C
en

बलिया: तीन दिन में 54 मौतें, मचा हड़कंप


वाह रे प्रदेश सरकार की कार्रवाई 24 घण्टे में 25 मौत की पुष्टि करने वाले सीएमएस दिवाकर सिंग का प्रमोशन करते हुए आजमगढ़ मण्डल संयुक्त निदेशक के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। वही जिला अस्पताल के नए सीएमएस के रूप में डॉ एस के यादव को कार्यभार सौंपा दिया गया है।
आप को बताते चले कि भीषण गर्मी से मरीजों कि संख्या तथा मरने वालों कि संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है। 15,16 और 17 जून यानि तीन दिन में फीवर, सांस फूलने आदि विभिन्न कारणों से करीब चार सौ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए है जिसमें 15 जून को 23, 16 जून को 20 और 17 जून को 11 यानि कुल 54 मरीजों कि मौत हो चुकि है। मामले का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे अपर स्वाथ्य निदेशक का कहना है कि मरने वालों कि संख्या बढ़ गई है क्या कारण है इसके लिए लखनऊ से टीम आ रही है जांच कराने वो पता करेगी कि क्या हो सकता है, हो सकता है ऐसी कोई बिमारी हो जों पकड़ में नहीं आ रही हो। दूसरा गर्मी और जाड़ा जब ज्यादा पडता है तो सांस के मरीज, डायबीटीज के मरीज,बीपी के मरीज कि मृत्यु डर बढ़ जाती है तो थोड़ा तापमान बढ़ा हो तो हो सकता है उसका असर हो और बीमारियाँ उभर गई हों इसके कारण इस तरह डेथ हो रही हो।
वही जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का कहना है जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी एलर्ट मोड में है। अब तक बीते तीन दिन में 54 मरीजों कि मौत हो चुकि है जबकि तीन दिन में करीब चार सौ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए है।
वहीं जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों कि संख्या इस कदर है कि मरीजों को स्टेचर तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और लोग अपने मरीजों को कंधे पर उठाकर इमरजेंसी तक ले जा रहे है। इस सवाल पर अपर स्वास्थ्य निदेशक का कहना है एक साथ दस मरीज आ जाएंगे तो थोड़ा टाइम लगेगा लेकिन स्टेचर है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/