फसलों को लगातार कर रहे जंगली हाथी बर्बाद
फसलों को लगातार कर रहे जंगली हाथी बर्बाद
जंगली हाथियों ने किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान
कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के त्रिलोकी गोढ़ी गांव का मामला
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत आने वाले कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है इस दौरान जंगली हाथी जंगल से निकलकर देर रात खेतों में पहुंच जाते हैं और किसानों की गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं इससे पहले जंगली हाथी नेवलापुर और बनकटी गांव के पास पहुंच के फसलों को नुकसान पहुंचाते थे
इस बार जंगली हाथियों ने त्रिलोकीगोढ़ी में पहुंचकर खेतों में नुकसान पहुंचाया है
इस दौरान किसान विशेश्वर यादव, छेदू यादव और माया राम यादव ,इंद्र बली यादव ने बताया कि जंगली हाथियों ने गन्ने की फसल में जमकर उत्पात मचाया है जिससे गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है किसानों ने बताया कि 2 एकड़ से ज्यादा गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा है
किसानों के मुताबिक सुजौली रेंज के वन विभाग के मुंशी को मामले की सूचना दी गई थी लेकिन अभी तक कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है
Post a Comment