24 C
en

गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में लगी आग, युवती झुलसी

 गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में लगी आग, युवती झुलसी





 बहराइच जिले के चंदेला कला गांव में शनिवार को गैस सिलेंडर के पाइप लाइन में लीकेज से आग लग गई। आग बुझाते समय युवती झुलस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ।


कोतवाली नानपारा अंतर्गत चंदेला कला गांव निवासी मालिकराम की पत्नी शनिवार को दोपहर में गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी। तभी पाइपलाइन में लीकेज के चलते आग लग गई। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों पानी डालकर आग बुझाया। लेकिन पूरा मकान जल गया। मालिक राम की 22 वर्षीय बेटी ने आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे वह झुलस गई। उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। मालिक राम ने बताया कि 35 हजार रूपये नकदी, गैस सिलेंडर, पांच क्विंटल गेहूं, धान और अन्य सामान जल गया है। एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना ग्रामीण ने तहसील को दी है। राजस्व कर्मी ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/