24 C
en

जनपद में चयनित कुल 76 ए एन एम स्वास्थ्य कार्यकर्त्री को मिला नियुक्ति पत्र


 अंबेडकर नगर :  प्रदेश में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश में कुल चयनित 7,182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के क्रम में जनपद अंबेडकर नगर में चयनित कुल 76 ए एन एम स्वास्थ्य कार्यकर्त्री का नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडे, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन रहे। सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चयनित ए एन एम कार्यकत्री को नियुक्ति पत्र लखनऊ से वितरित कर शुभारंभ किया गया।जिसका लाइव प्रसारण जनपद अंबेडकरनगर में दिखाया गया।इस दौरान प्रदेश के 75 जनपदों से चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभकामनाएं दी।इस दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि लम्बी लड़ाई के बाद आज ये नियुक्त पत्र वितरण का कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्री ने साहस का परिचय दिया।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया है। जो भी भ्रष्टाचार करने की कोशिश की उसे जेल भेजने का काम किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सारी बाधाओं को दूर करते हुए नियुक्ति पत्र देने का काम सरकार कर रही है। आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यक्रम किये जा रहे हैं और यह एक महत्वपूर्ण अवसर है।

      इसके उपरांत विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा चयनित ए एन एम स्वास्थ्य कार्यकत्री को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। विधान परिषद सदस्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय द्वारा नवनियुक्त ए एन एम स्वास्थ्य कार्यकत्री को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को जो कार्य सौंपा गया है उस कार्य को इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए गांव के आमजन के प्रति सेवा भाव रखते हुए कार्य करें। गांव में जो भी बीमार पड़ता है उसको सेवा भाव के साथ निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। जिलाधिकारी महोदय ने भी नवनियुक्त ए एन एम स्वास्थ्य कार्यकत्री को बधाई देते हुए कहा कि अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यो का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में ए एन एम के रूप में जो भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं उसे इमानदारी से निर्वहन करें और गांव में रहने वाले आमजन के प्रति अच्छा व्यवहार करें उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। जिससे आमजन परिवार को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।अंत में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ए एन एम स्वास्थ्य कार्यकत्री को बधाई देते हुए कहा कि जो कार्यरत फील्ड वर्कर हैं चाहे वह  आंगनवाड़ी,आशा वर्कर तथा ए एन एम हो जितने भी हैं सभी द्वारा एक अच्छा काम किया जा रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग में काफी सुधार हुआ है मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, नवनियुक्त ए एन एम तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment