बलिया: सिर्फ एक होटल पर छापेमारी क्यों, छापेमारी पर हैरान कर देने वाली रिपोर्ट
बेल्थरारोड। प्रशासन से दोस्ती और प्रशासन से दुश्मनी का कोई भी शिकार कभी भी हो सकता है। ऐसा प्रकरण भले इससे न जुड़ा हो, लेकिन मामला स्थानीय नगर में बीते 5 जून को प्रशासन ने माल गोदाम रोड पर एक होटल पर छापा मार कर उसकी मानकों में कमी पाये जाने का ममाला पाकर होटल को सील करते हुए उसकी जांच पड़ताल शुरु कर दिया है। इस छापेमारी को लेकर आमजन में बहस का दौर शुरु हो चुका है। चर्चा है कि जांच तो किसी मामले में किसी के प्रति प्रशासन कभी भी कर सकता है। लेकिन आश्चर्य है कि बेल्थरारोड का सील होटल कई सालों से संचालित हो रहा था, जिसका उपयोग जरुरत मन्दों के अलावे स्थानीय नगर में आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसका लुत्फ उठाया है। क्या यह कमी उस समय नही दिखलाई दिया ? यह जांच का विषय हो सकता है कि उनके नाम पते की इन्ट्री लोकल अधिकारियों के प्रभाव में होटल के रजिस्टर में हुई या नही ?
जो मानक होटल के प्रति आज देखे जा रहे हैं। प्रशासन का होटल संचालित होने की तिथि से अब तक चुप रहना उनकी कार्य शैली तथा उनकी तीसरी आंख के प्रति सवालिया निशान खड़ा करने वाला दिख रहा है। प्रशासनिक सूत्रों से जिन मानकों के अनुसार जांच के लिए इस होटल को सील किया गया है। यदि देखा जाय तो पूरे पूर्वांचल में उस मानक के प्रति कुछ गिने चुने छोड़ होटलों के अलावे सभी कार्यवाही की जद में आ जायेगें। और सभी होटल बन्द कराने का परिणाम होगा कि आम आदमी होटल की सेवा लेने के लिए शारीरिक, आर्थिक तथा समय के अनावश्यक रुप से खर्च का शिकार होगा।
चर्चा तो यह भी है कि केवल बेल्थरारोड में ही होटल सील करके पूरे जिले में यहां तक कि जिला मुख्यालय पर तक कहीं छापेमारी नही की गयी। इसके पीछे प्रशासन की मंशा क्या रही लोगों के गले से नीचे नही उतर रहा है।
रिपोर्ट- जयप्रकाश बर्नवाल
Post a Comment