Maharajganj
बृजमनगंज थाना के बांगड़िया पुल के पास भू माफियाओं की मौजूदगी में दर्जनों ट्राली ट्रैक्टर लगाकर रात के अंधेरे में चल रहा है खनन कार्य, पुलिस और प्रशासन बेखबर
महमूद आलम
महराजगंज
बृजमनगंज थाना अंतर्गत बनगरीया पुल के पास बुधवार की देर रात 11:00 बजे से भू माफियाओं ने प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन कार्य बहुत तेजी से कर रहे हैं।
बताते चलें दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लगाकर भूमाफियायों की मौजूदगी में बनगढ़ीया पेट्रोल पंप के आगे फुल्के नीचे की जमीन पर दर्जनों टाली ट्रैक्टर और मजदूर लगा कर मिट्टी खुद कर बगल के एफसीआई गोदाम से सटे नवनिर्मित बाउंड्री में ले जाया जा रहा है। नाम ना छापने की शर्त पर ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना रात में यह कार चालू होता है और भोर तक चलता है स्थानीय थाने की पुलिस की पेट्रोलिंग होती है लेकिन पुलिस भी कभी रोक-टोक नहीं करती है,
दबी जुबान से लोगों ने कहा कि भू माफियाओं ने स्थानीय थाना और प्रशासन को भी भारी भरकम धन देकर उन्हें मिलाकर आनंद कार्य करा रही है।
Via
Maharajganj
Post a Comment