24 C
en

दर्दनाक हादसा : सरयू नदी में डूब रहे बेटे को बचाने गए पिता और भाई भी डूबे

 सरयू नदी में डूब रहे बेटे को बचाने गए पिता और भाई भी डूबे





 उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में सरयू नदी में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की डूब गए. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवाया. शव निकलने बाद परिजनों में कोहराम मच गया.



मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरपंच पुरवा बगहा निवासी प्रांजल मिश्रा (16) पुत्र कमलेश मिश्रा उर्फ कल्लू बुधवार शाम को सरयू नदी गायघाट में स्नान कर रहा था। स्नान करते समय किशोर नदी में डूबने लगा। पास ही खड़े एक व्यक्ति ने सूचना प्रांजल के पिता को दी। जिस पर प्रांजल को बचाने के लिए पिता कमलेश मिश्रा उर्फ कल्लू (41) और उत्कर्ष मिश्रा (17) पुत्र उमेश मिश्रा सरयू नदी में कूद गए। कुछ ही देर में कमलेश और उत्कर्ष मिश्रा भी नदी में डूब गए। तीनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते हुए सरयू नदी के तट पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।



मोतीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ नदी के तट पर पहुंचे उन्होंने गोताखोरों की मदद से तीनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम संजय कुमार ने भी मौके का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुत्र को बचाने के चक्कर में पिता और एक अन्य किशोर की नदी में डूब कर मौत हुई है, सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/