24 C
en

लकड़ी बीनने गए वृद्ध का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला,पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 लकड़ी बीनने गए वृद्ध का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला








पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने की जांच, शव पोस्टमार्टम को भेजा







मिहींपुरवा(बहराइच) जिले के गायघाट मक्कापुरवा गांव निवासी वृद्ध रविवार को लकड़ी बीनने जंगल में गया था। उसका शव सोमवार को जंगल में पेड़ से लटकता मिला। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गायघाट के मजरा मक्कापुरवा निवासी रामपाल (70) पुत्र छंगा रविवार को जंगल लकड़ी बीनने के लिए गया था। देर रात तक वृद्ध अपने घर नहीं आया इस पर परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। साथ ही घटना की जानकारी मोतीपुर पुलिस को दी। सोमवार को दोपहर में वृद्ध का शव कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के जंगल में पेड़ से लटकता देखा गया। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने मृतक के परिवार को दी। साथ ही घटना से मोतीपुर पुलिस को अवगत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ जंगल में पहुंचे उन्होंने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया वृद्ध द्वारा आत्महत्या का मामला लग रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। परिवार के लोग भी किसी से रंजिश की बात नहीं कह रहे है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/