दिन के उजाले में तेंदुए ने किया पालतू मवेशी का शिकार ,दहशत में ग्रामीण
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं थम रहे जंगली जानवरों के हमले
दिन के उजाले में तेंदुए ने किया पालतू मवेशी पर हमला
मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों को तेंदुए के हमले से बचाव हेतु गया जागरूक
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के पकड़िया बाबा का मामला
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत आने वाले पकड़िया बाबा के पास सिराजुद्दीन और आनंद के खेत में चर रहे पालतू मवेशी पर अचानक दिन के उजाले में गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने हमला कर दिया तेंदुए के हमले में पालतू मवेशी की तत्काल मौत हो गई
आसपास के ग्रामीणों ने जब तेंदुए को हमला करते देखा तो हांका लगाया
ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख तेंदुआ एक बार फिर गन्ने के खेत में भाग गया
वही दिन के उजाले में हुए तेंदुए के हमले से ग्रामीण काफी दहशत में है
मामले की सूचना तत्काल क्षेत्रीय वन रेंज सुजौली को दी गई
वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में वन दरोगा अनिल कुमार पटेल ,वाचर सूरज शुक्ला व विकास राजपूत मौके पर पहुंचे इस दौरान वन दरोगा अनिल कुमार पटेल ने बताया कि पालतू मवेशी बकरी के गले पर तेंदुए के पंजे का निशान है
वही तेंदुआ हमला करने के पश्चात गन्ने के खेत की तरफ चला गया वन कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को तेंदुए के हमले से बचाव के प्रति जागरूक किया गया है
Post a Comment