लॉर्ड कृष्णा पीजी कॉलेज के प्रबंधक के पिता की मृत्यु, पार्थिव शरीर कॉलेज से दाह संस्कार को जाएगी अयोध्या
महराजगंज: लार्ड कृष्णा पीजी कालेज बृजमनगंज के प्रबंधक कमलेश पांडेय के पिता विशंभर नाथ पांडेय जी का आज दिनांक गुरुवार को दिन में करीब 3:00 बजे निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर कालेज परिवार समेत उनके परिवार के लोगो में शोक बाप्यत है।
प्रबंधक व उनके बेटे ने बताया की पिताजी का अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को अयोध्या में किया जाएगा , पार्थिव शरीर हमारे कालेज से रात्रि 2बजे से दाह संस्कार हेतु अयोध्या प्रस्थान करेगी।
Post a Comment