24 C
en

खाद्य सुरक्षा टीम ने कई दुकानों से लिया सैंपल, जांच के लिए भेजा


 खाद्य सुरक्षा विभाग अम्बेडकरनगर: आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उ.प्र., लखनऊ, जिलाधिकारी महोदय अंबेडकरनगर  व सहायक आयुक्त खाद्य (||) के निर्देश पर तथा के.के.उपाध्याय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंबेडकरनगर के नेतृत्व में जनपद में गर्मी में आइसक्रीम,जूस व अन्य पेय पदार्थो की जांच हेतु चल रहे अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों  की टीम द्वारा कल दि० 8-6-23 को -महरुआ चौराहे पर भैरूनाथ आइसक्रीम के वाहन से बादाम सेक का नमूना तथा बेवाना में न्यू लक्ष्मी आइसक्रीम की निर्माण इकाई का निरीक्षण कर कुल्फी का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया।

 आज दि० 9-6-23 को महरुआ बाजार में  विभिन्न मिठाई की दुकानों पर  मिठाई में  रंग कम डालने के निर्देश दिए गए व मौके से 2 मिठाइयों दुकानों से बूंदी लड्डू का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा। जलालपुर रोड, मोहतरिया खानपुर में दिव्यांशु जूस कॉर्नर का निरीक्षण कर मैंगो जूस का नमूना संग्रहित का जांच हेतु भेजा टीम में हंसराज प्रसाद, पुरन्दर यादव, गुलाब चन्द गुप्ता, आदर्श प्रताप व अखिलेश मौर्य मौजूद रहे।।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/