24 C
en

नवनिर्वाचित डायरेक्टर अजय दूबे साधन सहकारी समिति पर पहुंचने पर हुआ ज़ोरदार स्वागत

कुदरहा,बस्ती अजमत अली: शुक्रवार को विकास खण्ड कुदरहा के परिसर में स्थापित साधन सहकारी समिति पर निर्विरोध जिला सहकारी फेडरेशन (डीसीएफ) बस्ती के डायरेक्टर पद पर निर्वाचित होने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत कर बधाई दी। 

           नवनिर्वाचित डायरेक्टर (संचालक सदस्य) अजय दूबे साधन सहकारी समिति पर पहुंचे तो ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवा, सचिव उग्रसेन पाल, प्रधान रामप्रकाश यादव ,राजेश यादव सहित क्षेत्र के लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किए। डायरेक्टर अजय दुबे ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाएगा। सभी को हर संभव सुविधा मुहैया कराया जाएगा। समितियों पर आने वाली डीएपी और यूरिया की किल्लत दूर होगी।

          इस मौके पर आनंद दूबे, महेश राव,रामभेज यादव, वृजेश उपाध्याय, कपिल देव यादव, रमेश चौधरी, सदरूद्दीन, गंगाराम दूबे, बिजली गिरी, सच्चिदानंद यादव, रविन्द्र अग्रहरी, भोलू पाल, साहबराम यादव, शाहआजम, रामा यादव, रामसिंह चौधरी सहित तमाम क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment