24 C
en

अग्निकांड पीड़ितों को गायत्री परिवार के द्वारा वितरित की गई राहत सामग्री

 अग्निकांड पीड़ितों को गायत्री परिवार के द्वारा वितरित की गई राहत सामग्री









गायत्री परिवार अयोध्या जोन प्रभारी मनीराम वर्मा के नेतृत्व में वितरण  हुआ राहत सामग्री








मिहींपुरवा(बहराइच): कुछ दिनों पूर्व तहसील मिहिपुरवा अंतर्गत ग्राम जलिमनगर के मोगलहनपुरवा में हुए भीषण अग्नि कांड के पीड़ितों को गायत्री परिवार बहराइच ने राहत सामग्री किट प्रदान किया । गायत्री परिवार अयोध्या जोन के प्रभारी मनि राम वर्मा ने बताया किआज बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, उपजिलाधिकारी संजय कुमार के उपस्थित में सांवली, फुलगेंदा, सुनीता, जिमीदार, छोटे, मथुरा, रामलाल, गोपाल सहित 220 अग्नि पीड़ितों को घरेलू राहत सामग्री के वितरण का आयोजन किया गया । जिला प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि गायत्री परिवार सामाजिक, आध्यात्मिक कार्यो में एवं दैवी आपदा में हमेशा सहयोग करता है ।इसअवसर पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र गुप्ता, ड्रा गिरधारी लाल वर्मा, सत्य नारायण, सिंह, सतीश पांडे, दीपनारायण पाल, सुड्डू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment