खेत में लगे विद्युत तार से झुलस गया युवक,अस्पताल में भर्ती जारी इलाज
खेत में लगे विद्युत तार से झुलस गया युवक,अस्पताल में भर्ती जारी इलाज
थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला के राजस्व ग्राम पृथी पुरवा निवासी इंद्रसेन उम्र 30, खेत में काम करते समय छुट्टा जानवरों से फसल सुरक्षा हेतु लगाए गए बिजली के तार से हाथ के स्पर्श हो जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल इंद्रसेन को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा में भर्ती कराया गया है जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है।
घायल इंद्रसेन ने बताया कि वह अपने पड़ोसी तथा रिश्तेदार दौलतराम मौर्य निवासी पृथी पुरवा के खेत में काम कर रहा था। अचानक उसका हाथ विद्युत तार से स्पर्श कर गया उसे नहीं पता था कि तार में करंट है। करंट लगते ही उसके दोनों हाथ जलकर घायल हो गए। उसके रिश्तेदार दौलत राम ने ही किसी तरह उसे बचाया। मूर्छित अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिही़पुरवा के चिकित्सकों ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है, कोई चिंता की बात नहीं है।
Post a Comment