पूनर्जी पुलिया के पास से 2 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ टाप 10 अभियुक्त गिरफ्तार
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने की पुलिस ने पूनर्जी पुलिया के पास से 2 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ टाप 10 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। बतादे कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जहानागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सतीश कुमार अपने हमराहियो के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे कि उसी दौरान मूखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति करहा जाने वाले मार्ग पर स्थित पुनर्जी पुलिया के पास एक झोले में गांजा लेकर खड़ा है जो किसी को बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सतीश कुमार अपने हमराहियो के साथ दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास झोले में मौजूद 2 किलो 200 ग्राम गांजा को बरामद कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त महताब आलम उर्फ आसिफ जहानागंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर बरहतीर जगदीशपुर गांव का निवासी है। पकड़ा गये अभियुक्त के उपर कोतवाली, जहानागंज व मुबारकपुर में 10 मुकदमें दर्ज है। वह जहानागंज थाने का टाप 10 अभियुक्त है।
Post a Comment