24 C
en

दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेड़िया रोड बस्ती में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



बस्ती: दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेड़िया रोड ब्रांच में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में अपना प्रदर्शन किया, जबकि छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई, सरोजिनी नायडू, कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स जैसी महान महिलाओं के रूप में सज-धजकर इस अवसर को और भी यादगार बना दिया।



विद्यालय के प्रबंधक अमनमणि पांडे, प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना पांडे, प्रशासनिक प्रभारी श्रीमती दिव्या पाठक और उप-प्रधानाचार्य दिनेश त्रिपाठी सहित सभी अध्यापकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे।



विद्यालय में आजादी का जश्न मनाते हुए छात्रों ने देशभक्ति गीतों का आनंद लिया और स्वतंत्रता सेनानियों की शिक्षाओं को समझने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण जैसे नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, पूजा शुक्ला, ऋचिका सिंह, संजू सिंह, अंकिता श्रीवास्तव, रिया सिंह, सुमन गुप्ता, आकांक्षा मिश्रा, अयाज अहमद, अभिनव प्रजापति, नंदनी आदि सभी उपस्थित थे।


विद्यालय की ओर से सभी छात्रों और अध्यापकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और स्वतंत्रता सेनानियों की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/