24 C
en

नगर पंचायत बनकटी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


 वकील अहमद सिद्दीकी


 बनकटी बस्ती....... नगर पंचायत बनकटी क्षेत्र के चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय, दर्पण कानवेन्ट स्कूल सिद्धनाथ, रियासत इंटर कॉलेज व इकरा पब्लिक स्कूल पंखोबारी, एच. आर. उपाध्याय इंटर कॉलेज सहित क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया।



सुबह-सुबह सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में तिरंगे झंडे और फूलों से सजाए गए। राष्ट्रगान की गूंज और “भारत माता की जय” के नारों के बीच प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों व मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सांस्कृतिक प्रस्तुत किया l देशभक्ति गीत, कविताएं, व नाट्य मंचन आदि कार्यक्रम आदि लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया l

चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के वीरों पर आधारित नाटक पेश कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। 

दर्पण कानवेन्ट स्कूल सिद्धनाथ में प्रबंधक व शिक्षकों ने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की कहानियां सुनाकर प्रेरित किया।     रियासत इंटर कॉलेज पंखोबारी में समूह गीत आकर्षण का केंद्र रहा। इकरा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने तिरंगे रंगों की झांकी प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया।



एच. आर. उपाध्याय इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। सभी संस्थानों में कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मिठाई बांटी गई और देश की एकता, अखंडता व प्रगति के लिए संकल्प लिया गया।

क्षेत्र में पूरे दिन उत्सव का माहौल रहा। स्कूल-कॉलेजों में तिरंगे की शान और बच्चों के जोश ने साबित किया कि देशभक्ति की भावना आज भी उतनी ही प्रबल है जितनी स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में थी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment