देवारा क्षेत्र विकास कार्यो से कोसों दूर, अर्धनिर्मित पुल राजनीति का बनकर रह गया मुद्दा
रिर्पोट-बजरंगी विश्वकर्मा
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर पर स्थित देवारा क्षेत्र विकास कार्यो से अभी कोसों दूर है । जब चुनाव आता है तब राजनीति के छोटे बड़े सभी दिग्गज लोग देवारा वासियों के लिए नए-नए लुभावने वादे लेकर आते हैं और मासुमियत के शिकार हुएं देवारा वासियों के वोट लेकर चले जाते है अभी तक जो भी पार्टी के प्रत्याशी देवारा क्षेत्र से चुने गए हैं वह केवल देवारा का शोषण किए । बरसो से चली आ रही जनपद के देवारा क्षेत्र के महराजगंज विकासखंड अंतर्गत क्षेत्र के चिकनहवा ढाले पर स्थित बीते कई वर्ष पहले बने अर्धनिर्मित पुल कि मांग को लेकर मांग उठती चली आ रही है लेकिन उस पर सांसद विधायक का ध्यान आकर्षित नहीं होता है इस पुल के ना बनने से हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित बना हुआ है चुनाव के समय वादे तो बहुत होते हैं परंतु केवल वादे ही बनकर रह जाते हैं । देवारा की विषम परिस्थिति को देखते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी रामकेदार यादव ने देवारा वासियों की आवाज को ऊपर तक पहुंचाने के लिए देवारा विकास सेवा समिति का निर्माण किया और देवारा वासियों के लिए खुद अपना सब कुछ त्याग कर उनकी आवाज यहां से दिल्ली तक पहुंचाने का कार्य किया लेकिन कुछ लोग ऐसे व्यक्ति देवारा क्षेत्र में है जो अपनी राजनीतिक लाभ के लिए उनके ही कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं इसके बारे में जब रामकेदार यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम एक सोशल वर्कर हैं हमारा कार्य केवल शोषित वंचित लोगों की आवाज उठाना है ना कि कोई मैं सांसद मंत्री विधायक हूं हमने जबसे एक संगठन बनाया उस संगठन में मैं खुद अध्यक्ष बनकर देवारा वासियों के लिए कदम से कदम आगे बढ़कर आवाज उठाने का कार्य किया और अभी तक करता चला आ रहा हूं । अपना सब कुछ त्याग कर देवारा वासियों की एक नई पहचान नई उम्मीद बनाने का कार्य करते चला आ रहा हूं परंतु मैं केवल एक संगठन का अध्यक्ष हूं मेरे पास कोई निधि नहीं है मैं केवल प्रयास ही कर सकता हूं सोचना तो चाहिए उन नेताओं को जो देवारा वासियों का वोट लेकर उनको छलनें का काम कर रहे हैं और अभी भी देवारा क्षेत्र विकास कार्यो से कोसों दूर है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना उठाना पड़ता है ।
Post a Comment