24 C
en

बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने किया हमला, घायल

 बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने किया हमला, घायल




बहराइच



 धर्मापुर रेंज के पटहा गौडी गांव निवासी युवक अपने बेटे का इलाज कराने सीएचसी मोतीपुर गया था। इलाज कराने के बाद वह बच्चे को रिश्तेदार के यहां छोड़कर वापस अपने घर आ रहा था। तभी जंगल से निकले तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। 


कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत सेमरी घटही गांव लखीमपुर खीरी के पटहा गौढी गांव से सटा हुआ है। पटहा गौढी गांव निवासी बाइक सवार रामप्रसाद पुत्र छोटेलाल अपने बेटे का इलाज कराने रविवार शाम को सीएचसी मोतीपुर गया था। वहां इलाज कराने के बाद बेटे को रिश्तेदार के यहां रुकी पत्नी को सौंप दिया। 



इसके बाद वह वापस अपने घर बाइक से आने लगा। सुरजीपुरवा गांव के पास पहुंचने पर तेंदुआ ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। घायल युवक के भाई मोहित ने बताया कि रविवार की दोपहर को वह अपने बच्चे का इलाज कराने मिहीपुरवा गया था। 



रास्ते में सड़क पर अचानक तेंदुआ उसकी बाइक पर झपट पड़ा। जिससे वह बाइक छोड़कर गांव की ओर भाग गया। आसपास के लोगों के द्वारा हाका लगाने पर तेंदुआ जंगल में चला गया। वहीं हमले में युवक घायल हो गया। वन कर्मियों की टीम उसे सीएचसी मोतीपुर ले जाकर भर्ती कराया गया है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment