24 C
en

लालगंज थानाक्षेत्र के जिभियाँव में थानाध्यक्ष ने आगामी त्योंहार मोहर्रम को लेकर रास्ते का किया गया निरीक्षण


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: लालगंज थानाक्षेत्र के  जिभियाँव में थानाध्यक्ष ने आगामी त्योंहार मोहर्रम को लेकर रास्ते का निरीक्षण किया। ताजियादारों द्वारा रास्ते को अवरुद्ध करने वाले लोगो से जल्द से जल्द रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।


         आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर जिभियाँव गांव में ताजियादरों ने रास्ते में अतिक्रमण करने को लेकर कुछ दिन पहले कुदरहा चौकी इंचार्ज अरविंद यादव को तहरीर देकर अतिक्रमण हटाने का गुहार लगाया। अतिक्रमण हटाने को लेकर दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने से नाराज थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह ने रास्ते का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment