24 C
en

पेड़ पर चढ़कर फुफकारने लगा अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

 पेड़ पर चढ़कर फुफकारने लगा अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप




मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर घने जंगल में छोड़ा



नानपारा रेंज के असवा मोहम्मदपुर गांव में एक ग्रामीण के बाग में रविवार को विशालकाय अजगर निकल आया। अजगर पेड़ पर चढ़ गया से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर बघौली जंगल में छोड़ दिया है।


बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज अंतर्गत असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी अनंतराम की बाग है। रविवार को बाग में एक विशालकाय अजगर पहुंच गया। अजगर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद अजगर फुफकारने लगा। अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। 



सभी ने सूचना रेंज कार्यालय में दी। डीएफओ संजय शर्मा ने बताया कि नानपारा रेंज के वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया वनरक्षक आनंद मिश्रा की अगुवाई में वन कर्मियों ने अधिकार कार्य को किया। इसके बाद उसे बघौली के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment