24 C
en

भरथापुर गांव में किया गया खाद्यान्न का वितरण ग्रामीणों को नहीं करना पड़ा जोखिम भरे रास्तों पर सफर

 भरथापुर गांव में किया गया खाद्यान्न का वितरण ग्रामीणों को नहीं करना पड़ा जोखिम भरे रास्तों पर सफर






पिछले हफ्ते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी ने किया था ग्राम भरथापुर का भ्रमण





 बहराइच जिला मुख्यालयों से 120 किलोमीटर दूर घने जंगल और गेरुआ नदी के पार कौड़ियाला नदी के समीप बसे भरथापुर गांव के ग्रामीणों को सरकारी राशन लेने के लिए नदी और जंगल के जोखिम भरे रास्तों से होकर नही जाना पड़ा है  भरथापुर ग्राम के दौरे के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संबंधित अधिकारियों से गांव में ही खाद्यान का वितरण ग्रामीणों को करवाने को बोला था जिसको देखते हुए इस बार डीएम बहराइच के निर्देश पर सरकारी राशन उनके गांव में ही वितरण किया गया है। 


शनिवार को सप्लाई इंस्पेक्टर रंजीत कनौजिया के नेतृत्व में कोटेदार जमील अहमद ने भरथापुर गांव के सरकारी स्कूल में खाद्दान्न वितरण कैम्प लगाया। इस दौरान गांव के 90 कार्डधारकों को खाद्दान्न वितरण किया। गांव के लोगों को पहली बार बेहतरीन सुविधा मिली है जिससे लोग गदगद दिखाई दिए। वहीं गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कैम्प लगाया गया जिसमें लोगों स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment