24 C
en

मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा

 मिहींपुरवा की बालिका को मिला आई.आई.टी में प्रवेश,पहले ही प्रयास में पास की जेईई एडवांस परीक्षा




विधायक प्रतिनिधि संग मिहींपुरवा नगर अध्यक्ष ने बालिका के घर पहुंच दी शुभकामना।


जंगल  समीप मिहींपुरवा कस्बे की नीतिशा मदेशिया ने रौशन किया क्षेत्र का नाम।



   


मिहींपुरवा/बहराइच



थाना मोतीपुर अंर्तगत मिहींपुरवा नगर की एक बालिका ने जे.ई.ई (एडवांस) परीक्षा पास कर ली है। अब मिहींपुरवा की इस छात्रा को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में इंजीनियरिंग की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा।  

जंगल के समीप मिहींपुरवा कस्बे के निवासी नीतिशा मदेशिया पुत्री इंद्र कुमार मदेशिया ने अपने पहले प्रयास में देश की जे.ई.ई जैसी बड़ी परीक्षा पास कर मिहींपुरवा का गौरव बढ़ाया है। अपनी सफलता से उत्साहित नीतिशा ने कहा कि मिहींपुरवा जैसे परिवेश में रहकर इतनी बड़ी परीक्षा पास करने से काफी उत्साहित हूं इसके लिये मैने 8 माह कोटा में रहकर तैयारी भी की थी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता इंद्र कुमार मदेशिया, माता किरन देवी एवं गुरुजनो के साथ साथ विशेष रुप से अपने ताऊ लोगो को देती हूं।

 छात्रा को बधाई देने बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, मिहींपुरवा नगर अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया ने छात्रा के घर पहुंचे जहां उसके परिजनो से मुलाकात कर बालिका को शुभकामनाऐं दी। 

इस दौरान मिहींपुरवा नगर अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया ने कहा कि नगर क्षेत्र  मिहींपुरवा की बालिका की ओर से जेई.ई. परीक्षा पास करना वास्तव में प्रशंसनीय है उसकी इस सफलता से निश्चित ही क्षेत्र के अन्य बच्चे भी प्रेरणा लेंगे।

इस मौके पर जय बहादुर मदेशिया, जनार्दन मदेशिया, जय प्रकाश मदेशिया, शिक्षक देवेंद्र कुमार मदेशिया समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment