24 C
en

निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे रीभा ने जांची प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रमों की हकीकत

 निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे रीभा ने जांची प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रमों की हकीकत







मण्डलीय बैठक में दिये योजनाओं के शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश



निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश जे रीभा (आई ए एस) ने भारत सरकार द्वारा जनपद बहराइच में प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किशनपुर माफी और परेवा खान में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना विकासखंड रिसिया में निर्माणाधीन कॉमन सर्विस सेंटर और कैसरगंज में निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 50 बेड के बालिका छात्रावास का भौतिक / स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय  बहराइच के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र और निर्माणाधीन परियोजनाओं की कार्यदाई संस्थाओं के जिम्मेदार भी साथ में मौजूद रहे। निदेशक जे रीभा (आईएएस) ने जनपद बहराइच में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अंतर्गत चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण कर उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करते हुए सम्बन्धित विभागों को हैंडओवर करने के सख्त निर्देश दिए ।


मण्डलीय समीक्षा बैठक में दिये निर्देश


       भौतिक निरीक्षण के पश्चात विकास भवन सभागार , बहराइच में निदेशक महोदया ने मंडलीय समीक्षा बैठक भी की , जिसमें जनपद गोंडा बलरामपुर और श्रावस्ती के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और इन जनपदों में प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की कार्यदाई संस्थाओं ने प्रतिभाग किया । निदेशक महोदया ने परियोजनाओं की यूसी, थर्ड पार्टी निरीक्षण आख्या एवं फोटोग्राफ्स समय से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए । निदेशक जे रीभा ने परियोजनाओं को गुणवत्ता और प्राथमिकता के आधार पर अति शीघ्र पूर्ण करते हुए हैंडओवर करने के  निर्देश दिए गए । उल्लेखनीय है कि जब से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की नई निदेशक महोदया ने चार्ज संभाला है तब से विभागीय  कार्यों में बहुत तेजी आई है । कई वर्षों से लंबित  परियोजनाओं की द्वितीय किस्त जारी हुई है और बहुत सी परियोजनाएं पूर्ण भी करा ली गईं है । अवशेष परियोजनाओं को भी शीघ्र पूर्ण कराने पर बहुत बल दिया जा रहा है । विभागीय कार्यों में गुणवत्तापूर्ण प्रगति होने से विभाग की छवि में भी सुधार हुआ है ।


संजय मिश्र

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment