24 C
en

Ballia News: थाना बांसडीह पुलिस द्वारा 03 नफर वारन्टी गिरफ्तार


 

*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री एस. आनन्द* के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.08.2023 को थाना बांसडीह पुलिस टीम द्वारा मु0नं0- 3756/12 धारा 323,356,504,506 थाना बांसडीह में मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्टी 1. लियाकत उर्फ नेउर पुत्र मु0 उस्मान 2. डब्लू पुत्र मुहम्मद उस्मान निवासीगण केवरा थाना बांसडीह बलिया तथा मु0नं0- 62/22 धारा 70 थाना बांसडीह में में मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्टी 3. सोनू राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी मैरिटार थाना बांसडीह बलिया के विरुद्ध निर्गत NBW के तामिला हेतु दबिश दिया गया उपरोक्त तीनों वारण्टी अभियुक्तों को क्रमश: उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. लियाकत उर्फ नेउर पुत्र मु0 उस्मान 
2. डब्लू पुत्र मुहम्मद उस्मान निवासीगण केवरा थाना बांसडीह बलिया
3. सोनू राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी मैरिटार थाना बांसडीह बलिया

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 रामाश्रय यादव मय हमराह फोर्स थाना बांस़डीह जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 कलाप कलाधर त्रिपाठी मय हमराह फोर्स थाना बांस़डीह जनपद बलिया ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment