24 C
en

Mau: जयसिंहपुर गांव की धरोहरों का सहेजने का होगा प्रयास- डा संजय सिंह



मऊः बचानी कुॅंवर जी का व्यक्तित्व प्रेरणादायक रहा है। अपने गांव और समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी लोगों के स्मृतियों में संचित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा समाज हित में किए जा रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर सहित अन्य कार्यक्रम उस महनीय व्यक्तित्व के प्रति भावपूर्ण श्रद्वांजलि है। उनकी स्मृति में प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाएगा। उनके व्यक्तित्व को स्मरणीय बनाए रखने के साथ जयसिंहपुर ग्राम सभा की धरोहरों की सहेजने का कार्य भी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। ये बातें डां संजय सिंह ने रविवार को समाजसेवी बचान कुंवर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में कही। चिकित्सा शिविर का उदघाटन प्रसिद्व कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज ने किया। शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में आर्थोंसर्जन डा राहुल, न्यूरोसर्जन डा रुपेश के सिंह, नेत्र विशेषज्ञ डा शुभम राय आदि ने 824 मरीजों की जांच के बाद उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया  गया। धन्यवाद ज्ञापन मेडिकल डाइरेक्टर डा सुजीत सिंह ने किया। 

स्व. बचानी कुॅंवर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज, सेवानिवृत एडीएम अरुण कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट निशिथ कुमार सिंह, डा एकिका सिंह, डा मधुलिका सिंह, रोटरी अध्यक्ष अजित कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिंद्र सिंह, समाजसेवी, पत्रकार प्रदीप कुमार सिंह सहित दर्जनों गांव के प्रधानों ने अपनी भावांजलि अर्पित किया। इस दौरान सुंदरकांड का पाठ व भजन संध्या के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment