Ballia News: शांति भंग करने वाले 10 लोग गिरफ़्तार
शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना गड़वार पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले 10 नफ़र पुरुष अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 151/107/116 Cr.P.C के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
एसपी बलिया द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में आज दिनांक: 10.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक आर0के0सिंह मय फोर्स द्वारा विभिन्न मामलों में झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले कुल 10 नफ़र पुरुष /अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 151/107/116 Cr.Pc की कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है।
Post a Comment