24 C
en

Ballia News: डीएम और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिला पुस्तकालय में डोनेट की पुस्तकें


*जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर चुके बच्चों को किताबें डोनेट करने का जिलाधिकारी ने किया आह्वान*

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी के० एम० पांडेय के साथ बच्चों के लिए किताबें डोनेट किया। उन्होंने लाइब्रेरियन को निर्देश दिया कि पुस्तकालय में डोनेट की गई किताबों की लिस्टिंग करवा के सेक्शन वाइज समायोजित करें। कहा कि  एक छोटे बच्चों की तरह पुस्तकालय की देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराना आपकी जिम्मेदारी होगी। यहां पढ़ने आने वाले छात्रों एवं छात्राओं के पहचान पत्र होना अनिवार्य है। पहचान पत्र के माध्यम से ही एंट्री मिलनी चाहिए। लाइब्रेरियन से कहा कि बच्चों की आवश्यकताओं के बारे में हमेशा फीडबैक लेते रहें, जिससे हमें उनकी आवश्यकताओं का पता चल सकेगा।

जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से पुस्तकालय में मिलने वाले सुविधाओं का फीडबैक लिया और कहा कि जिस चीज की भी आप लोगों को आवश्यकता हो आप हमें अवगत करायें।हम आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने उन छात्र- छात्राओं से,वे किस परीक्षा की तैयारी करते हैं, इस विषय पर वार्तालाप भी किया। कहा कि यदि आप लोग यहां से पढकर किसी अच्छे पद पर चयनित हो जाएंगे या किसी बड़े संस्थान में आप लोगों का दाखिला हो जाएगा तो इससे जिले का नाम रोशन होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि आप लोग पूरी लगन के साथ मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र भी मौजूद थे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment