24 C
en

Basti News: पुण्य तिथि पर याद किये गये मेधा संस्थापक पूर्व आईएएस लक्ष्मीकान्त शुक्ल


 

 फीस भरपाई, छात्रवृत्ति के लिये संघर्ष तेज करने पर जोर
बस्ती  । मंगलवार को मेधा संस्थापक पूर्व आईएएस स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त शुक्ल को उनके छठवीं पुण्य तिथि पर लोहिया काम्पलेक्स परिसर में  नमन् किया गया। अनेक लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि लक्ष्मीकान्त ने फीस भरपाई एवं छात्र वृत्ति दिलाने के लिये सर्वोच्च न्यायालय तक संघर्ष करके विजय दिलाया। आज इसका लाभ प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को मिल रहा है।
मेधा के केन्द्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि बस्ती के पूर्व मुख्य विकास  अधिकारी रहे लक्ष्मीकान्त शुक्ल की प्रेरणा से वे मेधा आन्दोलन से जुड़े । स्व. शुक्ल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगा कि छात्रोें को शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति का लाभ मिले। कहा कि मेधा द्वारा प्रदेश के लाखों छात्रों के फीस की भरपाई और छात्रवृत्ति दिलाये जाने की मांग को लेकर मेधा चरणबद्ध आन्दोलन चला रही है। सरकार इस दिशा में अभी गंभीर नहीं है। बताया कि समूचे प्रदेश में मांगोें को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जायेगा, आगामी 1 अक्टूबर को लखनऊ स्थित बापू प्रतिमा के समक्ष आग्रह सत्याग्रह कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जायेगा।
दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा का शत प्रतिशत पालन, कटौती बंद किये जाने, आय सीमा ढाई लाख किये जाने, अंक प्रतिशत सीमा समाप्त करने आदि मांगों को लेकर मेधा का जन जागरण अभियान चरणबद्ध ढंग से जारी है। मेधा संस्थापक पूर्व आईएएस स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त शुक्ल को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय मुन्ना, नरेन्द्र मिश्र, राहुल तिवारी, प्रतीक मिश्र, राहुल सिंह, शादाब अहमद, अंकित यादव, अमन मिश्र, प्रशान्त मिश्र, शुभम पाठक, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, चन्द्रमणि पाठक, आरिफ, आनन्द सिंह, अमित उपाध्याय, आंसू, अंकित उपाध्याय आदि शामिल रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment