24 C
en

Ballia News: उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण कर उठाये संदिग्ध नमूने



बलिया: खरीफ के मौसम में कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक की उपलब्धाता सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबध है, ताकि फसलो का अधिक उत्पादन हो सके और कम्पनियो और विक्रेतों द्वारा खराब गुणवत्ता वाले उर्वरको के मध्यान से कृषकों का होने वाले आर्तिक शोषन से बचाया जा सके। अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ. तारकेश्वर ने जनपद में बुधवार को विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं की दुकान पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की। निरीक्षण के दौरन स्टॉक रजिस्टर, पी.ओ.एस. मशीन की जांच कर उर्वरक उपलब्धाता की भौतिक सत्यापन किया गया. उन्होंने  विभिन्‍न कम्पनियों के कारबनिक, अकारबनिक और जैव उर्वरको के संदिग्घ पाये जाने पर चौदह नमुने उठाये। कमियों के लिए दुकानदारों को कारण  बताओ नोटिस जारी किया गया और निर्देश दिया गया कि सभी उर्वरक विक्रेता उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरको की बिक्री करना सुनिश्चित करें, कमिया पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाई की जाएगी।


*कृषि रक्षा रसायनों की दुकानों का औचक निरीक्षण कर उठाये संदिग्ध नमूने:*

*बलिया:* खरीफ के मौसम में कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि रक्षा रसायनों की उपलब्धाता सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबध है जिससे फसलो का अधिक उत्पादन हो सके और कम्पनियो और विक्रेतों द्वारा खराब गुणवत्ता वाले कृषि रक्षा रसायनों   के माध्यम से कृषकों का होने वाले आर्थिक शोशन से बचाया जा सके. जिसके क्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी बलिया के निर्देश पर वरिष्ठ कृषि रक्षा सहायक श्री रणवीर कुमार  द्वारा जनपद में बुधवार को विभिन्न कृषि रसायनों के विक्रेताओं की दुकान पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। विभिन्‍न कम्पनियों के संदिग्ध दवाओं के नौ नमूने लिए गए। कमियों के लिए दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और निर्देश दिया गया कि सभी कृषि रसायन विक्रेता उच्च गुणवत्ता युक्त रसायनो की ब्रिक्री करना सुनिश्चित करें। कमिया पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत कार्यवाई की जाएगी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment