Basti News: उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों लहराया परचम, प्रबंधन ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों लहराया परचम, कहा हमारी सफलता का श्रेय हमारे गुरुजनों एवं अभिभावकों को जाता है
बस्ती। यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल व इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। दोपहर एक बजे के पहले से ही जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं समेत उनके अभिभावक एवं स्कूल प्रशासन परिणाम के इंतजार में रहा। एक बजे के बाद जैसे ही परिणाम घोषित हुआ छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कान नजर आने लगी।
शहर के उर्मिला एजुकेशन एकेडमी में परिणाम आने के बाद छात्रों को प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल एवं प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ ने गुरुजनों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद मांगा।
प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों एवं छात्रों के कठोर परिश्रम का परिणाम है कि यूपी वोर्ड में हमारे छात्रों का इतना शानदार रहा है।जिन बच्चों को कम अंक प्राप्त हुए है उन्हें अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है।
प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक केवल मार्ग दिखता है जो छात्र उसपर परिश्रम करते है उनको सफलता प्राप्त करने से कोई नही रोक सकता है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के छात्र अपना शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन कर रहे है।
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट 2025 का परीक्षा परिणाम विगत वर्षो की भांति भी शत् प्रतिशत रहा हैं। हाईस्कूल की छात्रा प्रीती यादव ने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया और इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में छात्र सुमित चौरसिया तथा वाणिज्य वर्ग में दीपाली ने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में प्रीती यादव 92प्रतिशत शिवांगी 92प्रतिशत शिवानी चौधरी 91.7 प्रतिशत, शुभम् 91.6 प्रतिशत, साक्षी चौधरी 91प्रतिशत, कृतिका 90 प्रतिशत, श्रद्धा 90प्रतिशत, बेबी जायसवाल 90प्रतिशत, अंशिका कसौधन 90 प्रतिशत , आर्यन चौरसिया 90प्रतिशत, मो० अरसद 90 प्रतिशत, रोहन चौरसिया 90प्रतिशत, चॉदनी चौधरी 90प्रतिशत, रवि कुमार 89.8प्रतिशत, आकृति सिंह 89.7प्रतिशत, सत्यम् 89.5 प्रतिशत, सचिन अग्रहरि़ 89.4 प्रतिशत, शुभम् कुमार 89.3 प्रतिशत, अभय सोनकर 89.3प्रतिशत, आशीष कुमार 89.3प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल में सुमित चौरसिया 88प्रतिशत, जय व्रत दूबे 88प्रतिशत, नित्या 87.6प्रतिशत, श्यामनयन यादव 87.6 प्रतिशत, नसरीन खातूऩ 87.5 प्रतिशत, शिवेन्द्र सिंह 87.3 प्रतिशत, तन्मय गुप्ता 87.2 प्रतिशत विवेक चौधरी 87प्रतिशत, दिपाली 87प्रतिशत, विकास यादव 86.1 प्रतिशत, गुरू प्रसाद 86 प्रतिशत, नितिन 83.3 प्रतिशत शुभम् 83.2प्रतिशत आयुष कसौधन 82.1प्रतिशत रोहित 82.1प्रतिशत प्रीतम 82 प्रतिशत हरिकेश 82 प्रतिशत, विजय शुक्ला 80प्रतिशत, प्रियाशु यादव 80 प्रतिशत, वैष्णवी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
इस अवसर पर बसन्त कुमार गुप्ता, राकेश कुमार स्तुति मिश्रा, श्रीमती रंजना यादव, आंचल सिंह, संतोष सिंह श्रवण चौधरी, आदि ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Post a Comment