24 C
en

घर-घर पहुंचे शिक्षक, नामांकन के लिये अभिभावकों को जागरूक किया



बस्ती। शुक्रवार को  विकास खण्ड बनकटी के अन्तर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय खडौहा की    प्रधानाध्यापिका विनीता आहूजा के संयोजन में विद्यालय के सहायक अध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड बनकटी के संयुक्त मंत्री आदित्यनाथ त्रिपाठी व शिक्षामित्र राकेश उपाध्याय , एस एम सी अध्यक्ष एवं रसोइया सहित पूरा विद्यालय परिवार गांव में डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क करके भारी संख्या में विद्यालय में नामांकन करने हेतु जागरुक किया।  अभिभावकों को केन्द्र और  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा से विद्यार्थियों को मिलने वाले सुविधाओं की भी जानकारी दी गई।

प्रधानाध्यापिका विनीता आहूजा एवं सहायक अध्यापक आदित्यनाथ त्रिपाठी ने ग्रामीणों को बताया कि मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक संजय कुमार शुक्ला और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार त्रिपाठी का सख्त निर्देश है 6 वर्ष की आयु पूरा करने के उपरांत एक भी बच्चा परिषदीय विद्यालय नामांकन से वंचित नहीं रहने पाएगा उसके नामांकन में जो भी समस्याएं आएंगी उसे विभाग द्वारा निदान कराया जाएगा । विकासखंड बनकटी के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव ने स्वयं शिक्षकों के साथ गांव में घूम कर बच्चों का नामांकन करने के लिए प्रेरित करा रहे हैं।

 शिक्षक तरह-तरह का स्लोगन तथा पोस्टर एवं हैंड बिल बांट नामांकन करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं । ‘बेसिक शिक्षा ने ठाना है हर बच्चे का परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराना है’’।

सम्पर्क के दौरान शशिकला, जीतू, धर्मेंद्र, शिवानी प्रीति, प्रियंका,फागू, गुड़िया, महेंद्र सहित तमाम अभिभावकों ने नामांकन करने के लिए प्रेरित करने में सहयोग  किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment