24 C
en

Basti News: संतकबीरनगर जिले से स्नान करने आया 28 वर्षीय युवक कलवारी थानाक्षेत्र के सरयू नदी के नौरहनी घाट पर डूबा, एनडीआरएफ टीम तलाश में जुटी


 कुदरहा,बस्ती अजमत अली: कलवारी थानाक्षेत्र के सरयू नदी के नौरहनी घाट पर संतकबीरनगर जिले से नहाने आये तीन युवको में से एक युवक नदी की धारा में लापता हो गया।

मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज कुदरहा ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को नदी में तलाश करवाया लेकिन युवक का कही पता नही चल सका।


     रविवार को थानाक्षेत्र के पवित्र सरयू नदी के नौरहनी घाट पर दूर दूर से लोग स्नान करने आते है।इसी क्रम में संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थानाक्षेत्र के बूधा कला गांव से तीन युवक राजेश, जोगिंदर और पिन्टू नौरहनी घाट पर सुबह लगभग साढ़े नौ बजे स्नान करनेके लिए आये। तीनो लोग स्नान करने के लिए नदी में उतरे जिसमे से पिन्टू और जोगिंदर स्नान करके बाहर निकले जबकि राजेश 28 पुत्र चौहान नदी में नहाते नहाते नदी के गहराई में चला गया और डूब गया। जोगिंदर और पिन्टू ने बताया कि बाहर निकलने के बाद हम लोग कपड़े बदलने लगे और कुछ देर बाद देखा तो राजेश का का कही अता पता नही था। फिर हमने डायल 112 को घटना से अवगत कराया। हर रविवार को हम लोग यहाँ स्नान करने के लिए आते है। सूचना पर तत्काल मय टीम पहुँचे चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद यादव ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन करवाया लेकिन राजेश का कही पता नही चल सका। बाद में मय टीम पहुँचे चौकी इंचार्ज गायघाट सुनील कुमार गोंड ने एनडीआरएफ टीम को सूचना दिया। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुँचकर राजेश की तलाश कर रही है।समाचार लिखे जाने तक तलाश जारी था और राजेश कही पता नही चल सका था।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment