24 C
en

पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: पति के उत्पीड़न से आज़िज़ आकर विवाहित महिला ने पति के खिलाफ लालगंज थाने में अपनी सुरक्षा व जानमाल की गुहार लगा रही हैं। पति शराब के नशे में आये दिन मारपीट कर घर से भगाता हैं और जान से मारने की धमकी देता हैं।पीड़ित महिला दो महीने से न्याय के लिए लालगंज थाना सहित रखौंना और कुदरहा चौकी का चक्कर काट रही हैं।मायके आने पर यहाँ भी आकर मारता पीटता है और घर का कई सामान तोड़फोड़ दिया है।


        सपहा निवासी सुभावती पत्नी भोला लालगंज थाने पर दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका पति भोला आए दिन शराब पीकर भद्दी भद्दी गालियां देकर मारता पीटता है। जिसके कारण मैं अपने मायके डिहुकपुरा उर्फ शुकुलपूरा आ गयी। लेकिन यहाँ भी आकर मारता पीटता है। पति ने मेरे मायके के घर के विद्युत पंखा मोटर, सिलाई मशीन सहित घर के तमाम सामान तोड़फोड़ कर खराब कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति कुछ लोगों के साथ मिलकर मुझे जान से मारने की धमकी देता है।  पीड़िता का आरोप हैं कि पुलिस चौकी कुदरहा और रखौना पर शिकायत करने के बाद कई बार सुलह समझौता हुआ। लेकिन पति घर ले जाकर दोबारा मारता पीटता हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment