04n
34.68 C
Mau
Friday, July 4, 2021

बिछिया-सुजौली मार्ग पर अज्ञात कारणों से हुई बाइकसवार वृद्ध की मौत, जंगल के बीच सड़क पर पड़ा मिला शव

 बिछिया-सुजौली मार्ग पर अज्ञात कारणों से हुई बाइकसवार वृद्ध की मौत, जंगल के बीच सड़क पर पड़ा मिला शव 



पड़ोसी युवक के साथ बाइक से गया था बैंक, वापस लौटते समय हुआ हादसा 


घटना की जांच में जुटी सुजौली पुलिस 



जनपद के सुजौली क्षेत्र में जंगल के बीच सड़क पर एक जनजातीय वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि वृद्ध गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर  खाते से पैसा निकालने बैंक गया था। 


थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत बिछिया-सुजौली मार्ग पर गिरिजापुरी के निकट दोपहर को एक वृद्ध का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। लोगों की नज़र पड़ी तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचे एसआई राजकुमार, एसआई शंकर सिंह व दीवान प्रद्युमन यादव ने टीम के साथ जांच शुरू की जिसमें पता चला कि वृद्ध जनजातीय ग्राम पंचायत फ़क़ीरपुरी के रमपुरवा गांव का रहने वाला है। उसकी पहचान कालीराम 78 पुत्र बांधू राम के रूप में हुई जो गांव निवासी रामनारायण पुत्र लच्छीराम के साथ मोटरसाइकिल से सुजौली बैंक गया था। जहां से लौटते समय अज्ञात हादसा होने के बाद बाइक चालक वृद्ध को मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। घटना के कुछ घन्टे बाद साथी बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। एसआई राजकुमार यादव ने ग्राम प्रधान माधुरी व परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment