24 C
en

ऑपरेशन दृष्टि के तहत व्यापारियों को किया गया जागरूक





सुजौली पुलिस ने थाना सुजौली क्षेत्र में पैदल मार्च कर दुकान


दारो, व्यापारियों,सराफा व्यवसायियों को सीसीटीवी(तीसरी आंख) लगवाने पर जोर दिया और ब्यापारियो को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के फायदे भी बताए और उन्हें समय भी दिया कि जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगवा ले क्योंकि शासन द्वारा चलाई जा रही मुहीम को सफल बनाना जरूरी है जिसको मद्देनजर रखते हुए यह मुहीम व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चलाई जा रही है।थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली सौरभ सिंह ने लगभग दो घंटे तक लगातार व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे के लगने से होने वाले लाभों या सहायता के बारे में वर्णन करते रहे जिसे सुन कर छोटे दुकानदारों ने भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की ठान ली।थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली सौरभ सिंह के साथ थाना सुजौली पुलिस टीम मौजूद रही

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment