24 C
en

bahraich news : धान की रखवाली को गए किसानों पर बाघ का हमला, एक गंभीर हमले से गांव में मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने मौके का किया मुआयना

 bahraich news : धान की रखवाली को गए किसानों पर बाघ का हमला, एक गंभीर

हमले से गांव में मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने मौके का किया मुआयना



मोतीपुर, बहराइच जिले के जंगल से सटे बर्दिया गांव में शनिवार सुबह धान के फसल की रखवाली करने गए किसानों पर बाघ ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों के हांका लगाने पर बाघ जंगल की ओर गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां एक घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बर्दिया गांव में आज सुबह बाघ ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया। भारत-नेपाल सीमा के निकट जंगल से सटे थाना सुजौली क्षेत्र के बर्दिया गांव में शनिवार सुबह करीब सात बजे फ़कीरपुरी गांव निवासी वृद्ध किसान बाबूराम (70) पुत्र मोतीराम पड़ोस के गांव बर्दिया में लगे धान के फसल की निगरानी करने गए थे। तभी खेत में मौजूद बाघ ने हमला कर दिया। साथ में मौजूद बर्दिया गांव निवासी महेश (25) पुत्र कल्लू उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा। उस पर भी बाघ ने हमला कर दिया। किसानों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण हाका लगाते हुए दौड़ पड़े। जिसपर बाघ दोनों को घायल कर जंगल में भाग गया। घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई,

घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम व सुजौली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह भी मौके पर पहुंचे  

ग्रामीणों ने दोनों घायल किसान को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। जहां से बाबूराम की हालत गंभीर होने पर परिवारीजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने घटनास्थल के आसपास गश्त शुरू कर लोगों को सतर्क किया। इस मामले में प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप वधावन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके की जांच की जा रही है। इसके बाद ही बाघ और तेंदुए के हमले की पुष्टि हो पाएगी। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अंकित त्रिपाठी ने बताया कि जंगली जीव के हमले में वृद्ध आया है। जिसका इलाज चल रहा है हालत स्थिर है 


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment