24 C
en

bahraich news : सुजौली क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी झमाझम बारिश

 ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी झमाझम बारिश





बारिश के चलते फसलों को हो रहा फायदा लेकिन बाढ़ की बनी आशंका



तहसील मोतीपुर के ग्रामीण क्षेत्र का मामला



बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है इस दौरान देर रात से ही झमाझम बारिश एक बार फिर शुरुआत हो गई झमाझम बारिश के चलते एक तरफ जहां किसानों की फसलों का फायदा हो रहा है वहीं दूसरी तरफ घाघरा नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका भी बनी हुई है


पिछले कई वर्षों से घाघरा नदी से सटे निचले इलाकों में लगातार पानी बढ़ते ही बाढ़ आ जाती है और कई जगहों पर कटान भी लगातार होती रही है जिससे उपजाऊ भूमि नदी में समाहित हो रही है


वही लगातार हो रही भीषण बरसात के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली व थाना सुजौली के सामने मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी भर गया है वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली के अंदर भी काफी मात्रा में जल भराव की स्थिति बनी हुई है


बाल और कटान की समस्या को लेकर ग्रामीण पिछले काफी समय से बांध और ठोकर के निर्माण की मांग करते रहे हैं

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment