Ballia News: अपारदर्शी रूप से नियुक्तियों की कोशिश, टाउन पॉलिटेक्निक बलिया का मामला
इस संस्थान में व्याख्याता की नियुक्ति हो, विभागाध्यक्ष की नियुक्ति हो, प्रधानाचार्य की नियुक्ति हो, या अन्य पदों पर नियुक्ति हो पारदर्शी तरीके से होंगी इसमें संशय दिख रहा है। यह हम हवा हवाई नही बल्कि टाउन पॉलिटेक्निक बलिया के प्रबंधक राजीव कुमार जी के हस्ताक्षर से जारी रिक्तियों के लिये मांगे गये आवेदन पत्र के लिये जारी विज्ञापन के आधार पर कह रहे है। नीचे पहले प्रबंधक जी द्वारा जारी विज्ञापन को ध्यान से पढ़िए ---
उपरोक्त विज्ञापन में न तो विज्ञापन संख्या है, न ही विज्ञापन जारी होने का दिनांक ही है। यही नही आवेदन पत्र को ऑनलाइन भरने की बात कही गयी है और इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट को सभी दस्तावेजों के साथ डाक से भेजनें की बात कही गयी है लेकिन अंतिम तिथि क्या है आप विज्ञापन में ढूंढ़ते रह जायेंगे। इनकी वेबसाइट भी हमेशा सर्वर प्रॉब्लम बताने में ज्यादे तर समय निकाल दी। क्योंकि इनमे चहेतो का फॉर्म भर जाने के बाद किसी अन्य को भरने देना ही नही था। कुछ बच्चों ने सर्वर न चलने के कारण ऑफ लाइन में डाक से आवेदन पत्र बैंक ड्राफ्ट के साथ भरकर भेज दिया, लेकिन उनका फॉर्म या ड्राफ्ट दिसंबर 2022 से आजतक किस स्थिति में है आवेदकों को कोई सूचना तक नही दी गयी है जबकि आवेदन पत्र के साथ 25 रूपये का टिकट लगा व आवेदक के पूर्ण पते वाला लिफाफा भी भेजा गया है।
Post a Comment