24 C
en

Ballia News: चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना बैरिया पुलिस टीम के वरिष्ठ उ.नि. अजय कुमार त्रिपाठी मय फोर्स द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर चेकिंग में 02 नफर अभियुक्तों *1.रविकान्त ठाकुर पुत्र स्व0 जयमुनि ठाकुर निवासी नौरंगा थाना बैरिया जनपद बलिया, 2. सोनू कुमार ठाकुर पुत्र शिवजी ठाकुर निवासी नौरंगा थाना बैरिया* जनपद बलिया को नवरंगा घाट जाने वाले रास्ते से करीब 100 मीटर आगे स्थित काली जी के मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । *जिनके कब्जे से 02 अदद मोटर साइकिल- 1. हिरो स्पेलण्डर काले रंग जिस पर नम्बर प्लेट BR03R5821 व  2. पैसन एक्स प्रो सफेद काले रंग की जिसके नम्बर प्लेट पर BR03AC6930 लिखा था, बरामद हुआ ।

*पूछताछ विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तगणो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम दोनो लोग एक साथ मिलकर आस पास के क्षेत्रों से वाहनो की चोरी करते है तथा उनपर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उन्हे बेंच देते है ये दोनो मोटरसाईकिल भी चोरी की है, जिन्हे एक साथ मिलकर दोनो मोटर साइकिलो को अलग-अलग स्थानो से चोरी किया था तथा उन पर फर्जी नम्बर प्लेट बदलकर आज मोटर साइकिलो को बेचने के लिए ले जा रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय बलिया के समक्ष रवाना किया जा रहा है। 

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 - 524/2023 धारा 41दं0प्र0सं0 411,419,420,467,468,471 भादवि0 थाना बैरिया जनपद बलिया

*आपाराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-221/22 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 420/467/468/471 भा0द0वि0 बैरिया जनपद बलिया
2. मु0अ0सं0-NIL/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना बैरिया जनपद बलिया

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
1. रविकान्त ठाकुर पुत्र स्व0 जयमुनि ठाकुर निवासी नौरंगा थाना बैरिया जनपद बलिया
2. सोनू कुमार ठाकुर पुत्र शिवजी ठाकुर निवासी नौरंगा थाना बैरिया जनपद बलिया

*बरामदगी का विवरण -*
1. मोटर साइकिल हिरो स्पेलण्डर काले रंग जिस पर नम्बर प्लेट BR03R5821 अंकित है । 
2. मोटर साइकिल पैसन एक्स प्रो सफेद काले रंग की जिसके नम्बर प्लेट पर BR03AC6930 अँकित है ।
*गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक -* 
1. दिनांक 10.09.2023 को नवरंगा घाट जाने वाले से रास्ते करीब 100 मीटर आगे स्थित काली जी के मंदिर के पास थाना बैरिया जनपद बलिया । 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी
2. उपनिरीक्षक अखिलेश्वर शर्मा
3. मुख्य आरक्षी रामनगीना यादव
4. आरक्षी सुधीर कुमार भारती
5. आरक्षी नीरज कुमार
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment