24 C
en

Ballia News: 90 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा जी20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत निकली रैली


90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमान अधिकारी कर्नल के एस बघवार (सेना मेडल) के नेतृत्व में दिनांक 9 एवं 10 सितम्बर 2023 को जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत कैडेटों द्वारा रैली निकाली गई यह रैली एनसीसी भवन से संपन्न होकर कुंवर सिंह चौराहा,कचहरी परिसर होते हुए टीडी कॉलेज चौराहा से गुजरी तथा एनसीसी भवन में समापन हुई।

कमान अधिकारी कर्नल के एस बधवार (सेना मेडल) ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। जी 20 ने शुरुआत में बड़े पैमाने पर व्यापक आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया, लेकिन बाद में इसके एजेंट का विस्तार किया गया ।और अब व्यापार कृषि ऊर्जा और भ्रष्टाचार जैसे वैश्विक समस्याओं को भी इसमें जगह दी जा चुकी है।
 इस जी-20 शिखर सम्मेलन रैली में 4 पीआई स्टाफ तथा एनसीसी के 60 कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment