24 C
en

Bahraich news : पिंजड़े में कैद हुआ लोहरा में आतंक का पर्याय बन तेंदुआ तेंदुए के हमले में बीते दिनों 8 वर्षीय बालिका हुई थी घायल


 पिंजड़े में कैद हुआ लोहारा में आतंक का पर्याय बन तेंदुआ



तेंदुए के हमले में बीते दिनों 8 वर्षीय बालिका हुई थी घायल



डिप्टी रेंजर रामकुमार द्वितीय के नेतृत्व में पांच दिनों में मिला वन विभाग को बड़ी सफलता



तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों को मिली निजात



बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कारीकोट के लोहरा गांव में बीते 20 अक्टूबर को घर के बाहर नल पर पानी पीने गई 8 वर्षीय बालिका किरन पर अचानक घात लगाकर तेंदुए ने हमला कर दिया था जिसमें बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी वही इस दौरान तेंदुआ लोहरा व आजमगढ़ पुरवा गांव में चहल कदमी कर रहा था जिसको देखते हुए  प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने भी मौके का दौरा कर पिंजडा लगवाया था और तेंदुए को पकड़ने के आदेश दिए थे डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया था कि डिप्टी रेंजर रामकुमार द्वितीय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम 24 घंटे मॉनिटरिंग करेगी इस दौरान 26 तारीख की देर रात तेंदुआ पिंजरे के अंदर पकड़ में आ गया है जिससे अब ग्रामीणों को तेंदुए के आतंक से निजात मिलेगी

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment