24 C
en

Bahraich news : मिहींपुरवा की रेलवे सड़क का निर्माण, बन रहा राहगीरों के जी का जंजाल कछुआ गति से चल रहा काम, दिन भर लगा रहता चौराहे पर जाम।

 मिहींपुरवा की रेलवे सड़क का निर्माण, बन रहा राहगीरों के जी का जंजाल


कछुआ गति से चल रहा काम, दिन भर लगा रहता चौराहे पर जाम।






पिछले 15 दिनो शुरु हुआ निर्माण। ज्यों की त्यों पड़ी है सड़क।


दोनो तरफ नाला निर्माण से घट गयी रेलवे रोड की चौड़ाई।



   


मिहींपुरवा/बहराइच - मिहींपुरवा की रेलवे सड़क अभी भी कस्बेवासियों के लिये दुश्वारी बनी हुई है। पिछले एक दशक से इस जर्जर सड़क के निर्माण की मांग चल रही थी काफी दिक्कतों के बाद इस बार जब रेलवे विभाग की ओर से टेंडर जारी कर सड़क निर्माण का कार्य शुरु हुआ तो लोगो के चेहरे खिल गये। 

लेकिन पिछले 15 दिनो से सड़क निर्माण कार्य की गति देख लोगो को मायूसी हो रही है। 

नगरवासियों  का कहना है कि मिहींपुरवा बाजार की रेलवे सड़क काफी व्यस्त रोड है इस पर दिन भर हजारो वाहनो का आवागमन होता रहता है इस तरह की रोड को रातो रात अतिशीध्रता से बनाना चाहिये किंतु ठेकेदार की लापरवाही से इतनी व्यस्त सड़क पिछले पंद्रह दिनो से कछुआ चाल से बन रही है जिसमें अभी थोड़ी दूर तक सिर्फ नाली निर्माण कार्य ही शुरु हो सका है सड़क निर्माण कार्य अभी शुरु भी नही हो सका है। 


रेलवे किनारे नाला निर्माण से पतली हो गयी रेलवे सड़क।


कस्बेवासियों का कहना है कि रेलवे सड़क पर प्रतिदिन भारी वाहन गुजरते है। इस मात्ग पर धान गेहूं क्रय केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विकासखंड कार्यालय एवं रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल मौजूद है। अस्पताक होने के कारण इस मार्ग पर लगातार एम्बुलेंस       चला करती है इसके अलावा बड़े ट्रको समेत हजारो वाहन प्रतिदिन गुजरते है। अत्यधिक आवागमन होने के कारण इस मार्ग का चौड़ा होना अत्यंत आवश्यक है सड़क निर्माण से  पूर्व रेलवे सड़क बाजार में काफी चौड़ी थी लेकिन सड़क निर्माण के दौरान दोनो ओर नाला बना देने से रेलवे सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है जिससे आवागमन में दुश्वारी होगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment