24 C
en

Balla News: जिला महिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर रिपुंजय रमन का हल्ला बोल

बलिया: जिला महिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था व भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू ने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर बीते दिनों सीएमएस का घेराव प्रर्दशन किया था। जिस दौरान खून जांच के नाम पर दिव्यांग महिला से 800 रुपए व अन्य मरीजों से भी जांच के नाम पर पैसे लेने की बात सामने आई थी, रानू पाठक ने तत्काल मामले की शिकायत सीएमएस से कर उन्हे मौके पर ले गए,जिसके बाद मामले में कारवाई की मांग को लेकर खूब हो हल्ला हुआ, छात्रों ने इसी बाबत सीएमएस का पुनः घेराव किया वह महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिलाओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था व साफ सफ़ाई को और भी बेहतर करने की बात की गई। जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली की बात सामने आई। छात्रों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच में वृद्धि,पिंक टॉयलेट, शुद्ध पेय जल, साफ़ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। ब्लड जांच व डिलीवरी के समय अवैध वसूली बंद की जाए।
मरीजों को इलाज के नाम पर पर्ची पर बाहर की दवा लिखने पर भी आपत्ति जताई। रानू पाठक ने बताया कि आए दिन यहां ईलाज के नाम पर मरीजों का शोषण किया जाता है जिसकी शिकायत हमे प्राप्त हो रही थी जिसको रंगे हाथ पकड़ने के बाद भी मामले की लीपापोती की जा रही है जो हम किसी भी सूरत में नही होने देंगे, छात्र अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं को लेकर के आंदोलित है वह आमरण अनशन की तैयारी कर रहे हैं।
जिससे कि आने वाले समय में मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कहने को इलाज मुफ्त जांच मुफ्त का ढोल पीटा जाता है लेकिन रूई से लेकर सुई तक व जांच से लेकर डिलिवरी तक यहां पैसे जरूर लिए जाते है इसपे कारवाई के लिए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य विभाग से की गई है।
इस दौरान छात्र संघ महामंत्री अमित कुमार सिंह,भीम यादव,अनन्त पाण्डेय, ऋषि विवेक, बबलू यादव,गोल्डी, अभिनंदन मिश्रा, रंजीत चौहान, राजू वर्मा, मोहित गुप्ता, अमित यादव मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment