24 C
en

Ballia News: मतदाता जागरूकता अभियान के प्रथम दिन श्रीमती फुलहरा स्मारक महिला पीजी कालेज में संगोष्ठी


बलिया/रसड़ा: मतदाता जागरूकता अभियान के प्रथम दिन शुक्रवार को श्रीमती फुलहरा स्मारक महिला पीजी कालेज में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकरी सदानंद सरोज ने उपर्युक्त बातें कहीं।
उन्होंने लोगों को खासकर महिलाओं से आग्रह किया कि वे मतदान के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि भारत में सभी के मतों की कीमत एक है किंतु दुर्भाग्य है कि आज भी महिलाएं काफी पीछे हैं। इस लिए महिलाआें को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए 18 वर्ष के आयु के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रारूप 6 का प्रयोग कर मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करायें। इस दिशा में उन्होंने छात्राआें से आग्रह किया कि वे आगे आकर लोगों को जागरूक करें और अपने क्षेत्र के लोगों, रिश्तेदारों और खासतौर पर नई बहुआें के नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को प्रेरित करें। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता गिरिश नारायण सिंह व इनल सिंह ने भी निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूका अभियान को सफल बनाए जाने का आह्वान किया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment