24 C
en

Ballia News: आज़मगढ़ मंडल के छात्रनेताओं द्वारा कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन


आज दिनांक 27/10/2013 दिन शुक्रवार को छात्रनेता अमन तिवारी के नेतृत्व में छात्र संघ चुनाव बहाल के संदर्भ में आज़मगढ़ मंडल के छात्रनेताओं द्वारा कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन कर पत्रक दिया गया । जिसमे बलिया ,मऊ एवं आज़मगढ़ के सैकड़ो छात्रनेता उपस्थित रहे । छात्र नेता अमन तिवारी ने बताया कि आज आज़मगढ़ कमिश्नरी पर हम सभी छात्रनेता छात्र संघ चुनाव बहाल कराने के लिये आना पड़ा है । छात्रसंघ की आवाज़ को जिला प्रशासन द्वारा नही सुना जा रहा न ही कोई छात्रसंघ चुनाव की कोई तिथि निर्धारित हो पा थी है । आज हम सभी यह विषय कमिश्नर के यहाँ लेकर आये है अगर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नही की जा रही तो आंदोलन का अगला कदम विधानसभा का घेराव होगा । शिब्ली नेशनल पीजी कालेज आज़मगढ़ के छात्रनेता शिवम सिंह ने बताया की छात्र संघ कॉलेज प्रशासन का एक मजबूत स्तम्भ है इसके चुनाव में  अनियमितता छात्र संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा विगत कई महीनो से आजमगढ़ एवं मऊ के छात्र नेताओं द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शन किया जा रहा है परंतु जिला प्रशासन के कानपुर जू तक नहीं रेंग रहा है । इस मौके पर  प्रवीण सिंह विक्की , पंकज सिंह ,धनु पासवान , शिवांश शेखर तिवारी , अर्चित राय, आयुष छोटू , विशाल यादव , आदि सैकड़ो छात्र नेता उपस्थित रहे ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment