04n
33.15 C
Mau
Tuesday, July 8, 2021

Bahraich news : मां के हत्यारोपी पुत्र को मोतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 मां के


हत्यारोपी पुत्र को मोतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।


डंडे से पिटाई के दौरान मां की हो गई थी मौत।

मिहींपुरवा/मोतीपुर। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौंडा के मजरा मेडकिहा गांव निवासी महिला की उसके बेटे ने डंडे से पिटाई कर दी थी। जिससे महिला की मौत हो गई थी।पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौंडा के मेढ़किहा निवासी कुन्नी देवी के पुत्र विरेन्द्र पुत्र होली और उसके बड़े भाई से गुरुवार को विवाद हो रहा था। विवाद में मामले को शांत कराने के लिए मां कुन्नी देवी पहुंच गई। बेटे विरेंद्र ने मां पर हमला कर दिया।डंडे से हमले में मां को गंभीर चोटें लगने कारण महिला की मौत हो गई और पुलिस ने मृतक महिला के बड़े पुत्र हीरालाल की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।एसपी प्रशांत वर्मा ने गांव का दौरा कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए थे।प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर श्रीधर पाठक ने बताया कि उप निरीक्षक विजय कुमार, कांस्टेबल विकास सिंह,अशोक तिवारी और गणेश पाण्डेय की टीम ने आरोपी बेटा विरेंद्र को मेढ़किहा से बलईगांव जाने वाली सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हमले में प्रयुक्त डंडे को बरामद कर सीज कर दिया है।

Bahraich news: बालक पर कुत्ते ने किया हमला, हुआ लहुलुहान
Bahraich News: बकाया वसूलने पहुंचे उपकेंद्र कर्मियों पर ग्रामीणों का हमला
Bahraich News: सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चोर

Post a Comment