04n
31.59 C
Mau
Saturday, July 5, 2021

Ballia News: सहकारी बैंक अब किसानों को कृषि ऋण के साथ अन्य रोजगार के लिए भी देगा ऋण


जनपद में जिला सहकारी बैंक लि०, बलिया सम्बद्ध 160 बी. पैक्स में उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा जनपद में सदस्यता महाअभियान दिनांक 01.09.2023 से दिनांक 30.09.2023 तक चलाया जा रहा था। जिसमें जनपद को 44800 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था। उस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला सहकारी बैंक लि०, बलिया के अध्यक्ष एवं बैंक की प्रबन्ध समिति के सदस्य तथा पैक्स समितियों के सचिव, सहकारी स्वयं सेवक एवं बैंक के शाखा प्रबन्धक, बैंक के अधिकारीगण के साथ-साथ सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अथक प्रयास से जनपद को दिये गये लक्ष्य 44800 के सापेक्ष 47829 सदस्य बनाये गये है जो लक्ष्य के सापेक्ष 106.76 प्रतिशत है। तथा उन सदस्यों से ₹95.70 लाख रुपया शेयर की धनराशि प्राप्त हुई। आज दिनांक अध्यक्ष श्री विनोद शंकर दुबे की अध्यक्षता में प्रबन्ध समिति की बैठक हुई जिसमें जनपद के सदस्यता अभियान में दिये गये लक्ष्य की पूर्ति होने पर समिति के सचिव सहकारी स्वयं सेवक, बैंक एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी की
प्रशंसा की गयी तथा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देश पर बनाये गये सदस्यों को सहकारी समितियों के माध्यम से खाद, बीज की आपूर्ति, धान, गेहूँ की खरीद एवं ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी इसके साथ अब योजना के तहत किसानों को कृषि ऋण अलावा अन्य रोज़गार शुरू करने के लिए भी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिला सहकारी बैंक लि०, बलिया में वर्ष 2022--23 में 28 समितियों की ऋण सीमा स्वीकृत कर दी गयी है। जिसमें 10 समितियों एवं बैंक शाखा के.सी.सी. के माध्यम से 92 सदस्यों को।₹46.28 लाख का ऋण वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद की 4 वेतनभोगी समितियों के ऋण सीमा 606.70 लाख की स्वीकृत की गयी है जिसमें में 4 समितियों को ₹209.54 लाख का ऋण वितरण किया गया है।

पर्यावरण संरक्षण पर मंथन, पौध- झोला वितरण के साथ पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
UP News: पत्नी ने रची थी हत्या साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Basti News: सूर्या हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

Post a Comment