मऊ कबड्डी लीग में महिला वर्ग में आरएस पैलेस ने धर्म दत्त आर्य को हराकर बनी विजेता
जिला कबड्डी एसोसिएशन मऊ द्वारा आरएस पैलेस मऊ में महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया गया। जिसमें महिला की तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य रूप से आरएस पैलेस, शारदा नारायण,धर्म दत्त आर्य की टीम रही। जिसका उद्घाटन नूपुर अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष मऊ, राजीव राय राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा ने संयुक्त रूप से किया। दोनों ही अतिथियों ने भूमि पूजन कर और नारियल तोड़कर व सभी खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया।
इस महिला कबड्डी लीग में आरएस पैलेस की महिला टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं धर्म दत्त आर्य की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा शारदा नारायण की महिला टीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण राजेश कुमार सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश।
कबड्डी एसोसिएशन व अवनीश कुमार राय जिला कबड्डी सचिव मऊ व राजा आनंद ज्योति सिंह चेयरमैन कबड्डी एसोसिएशन मऊ ने किया।
इसमें मुख्य रूप से प्रवीण कुमार राय राहुल सिंह राघवेंद्र प्रताप सिंह रघुपति यादव बाबर बृजेश यादव सूरज संजीव सिंह अजीत ठाकुर रहे। जिसका संचालन डॉक्टर एहसान ने बड़ी ही कुशलता के साथ किया।
Post a Comment